Bina investment ke paise kaise kamaye? 2023 | बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए?

तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते है की Bina investment ke paise kaise kamaye? तो आप बिलकुल सही जगह पर है। तो आज मैं आपको ऐसे तरीकों (ideas) के बारे में बताऊंगा जिन का उपयोग करके आप घर बैठे Without Investment पैसे कमा सकते है। मैं आपको जिन तरीको के बारे में बताने वाला हु वह बिलकुल फ्री है।

आजकल डिजिटल (Digital) इस शब्द को हर कोई जनता है। और आपने देखा भी होगा के इस Digital World में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमा रहे है। तो आप भी ये ज़रूर जानना चाहते होंगे की Online paise kaise kamaye without investment? तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी किसी एक तरीके का उपयोग करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

Bina investment ke paise kaise kamaye? 2023 (बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए)

तो दोस्तों आप जानते ही होंगे की पैसे कमाने के 2 प्रकार है एक ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन। तो हम Bina investment ke paise kaise kamaye इस विषय से जुड़े सारे ऑनलाइन तरीके जानने वाले है। चलिए जानते है की कौन से वह तरीके है जिन को आप सीख कर Without Investment ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Bina investment ke paise कमाने के तरीको में ये तरीका सबसे आसान है। दोस्तों यहां पर मेरा आपसे एक सवाल है। मान लीजिये के आपने कोई चीज़ खरीदी जो आपको बहुत अच्छी लगी। तो आपने उस चीज़ के बारे में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताया। उन में से कुछ लोगों ने वह चीज़ खरीद ली तो क्या आपको उस चीज़ के बारे में बताने के कोई पैसे मिले? नहीं ना

लेकिन क्या हो अगर मैं आपसे कहूं की इसी काम को कर के आप पैसे कमा सकते हो। इसी काम को जब आप ऑनलाइन करते हो तो उसे Affiliate Marketing कहा जाता है। ये एक Without Investment पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।

Affiliate Marketing क्या है ?

किसी भी Product को सही लोगों तक पंहुचा कर उस  Product की Sale करवाने को Affiliate Marketing कहा जाता है।आजके समय में लोग दो तरीको से Products खरीदते हैं। एक तो ऑफलाइन मार्केट से और दूसरा ऑनलाइन मार्केट से। इसमें से आज मैं आपको सिखाऊंगा की आप Online Products के माध्यम से कैसे Affiliate Marketing कर सकते हो।

Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?

Affiliate Marketing शुरू करने से पहले आपको किसी एक Online Platform की ज़रूरत होगी। जैसे की अगर आप Amazon के products का उपयोग करके Affiliate marketing करना चाहते हो तो Amazon पर अपना Affiliate Account बनाना पड़ेगा। आप एक से ज़्यादा platforms पर भी account बना सकते हैं।

कुछ लोकप्रिय Affiliate platforms निम्नलिखित है :

  • Amazon Affiliate Program
  • Flipkart Affiliate Program
  • Meesho
  • Hostinger Affiliate Program

आप Affiliate Marketing बहुत तरीको से शुरू कर सकते हैं। जैसे की अगर आपके पास बहुत से लोगों का Group है तो आप उस Group में लोगों के साथ Products के बारे में Content share कर सकते हो।

लेकिन अगर आप ज़्यादा लोगों तक पहुंचना चाहते हो तो आप Social Media पर Account बना कर अपने Products लोगों को recommend कर सकते हो। अगर आपको कम समय में पैसे कमाने है तो आप इस तरीके को कर सकते हो।

2. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाए

तो दोस्तों अगर आपके पास एक Smartphone है तो आप YouTube के बारे में तो जानते ही होंगे। आज हर घर में इंटरनेट उपलब्ध है। आज कल हर कोई घर बैठे YouTube पर videos देख कर कुछ न कुछ सिख रहा है। लेकिन क्या कभी आप ने सोचा है की आप YouTube से भी पैसा कमा सकते हो। लेकिन अब आपके मन में ये सवाल होगा की YouTube से पैसे कैसे कमाए?

YouTube क्या है?

सरल भाषा में कहा जाये तो YouTube एक platform है जहां आप Videos के माध्यम से अलग अलग विषयों की जानकारी प्राप्त कर सकते हो। इसी तरह अगर आपकी किसी विषय में रूचि है तो आप भी YouTube पर Videos बना कर घर बैठे पैसे कमा सकते है। पर आपकी Videos को Upload करने के लिए सबसे पहले आपको अपना YouTube channel बनाना होगा।

YouTube Channel कैसे बनाए?

YouTube पर चैनल बनाने के लिए आपके पास एक Gmail account होना जरुरी है। इसलिए सबसे पहले आप एक Gmail account बनाइये। Gmail account बनने के बाद आप YouTube के app या वेबसाइट पर login कीजिये। इसके बाद Profile section पर क्लिक करके Create a channel पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम लिखे।

YouTube Channel कैसे बनाए?

तो दोस्तों अब आप के मन में ये सवाल तो ज़रूर आया होगा की हम YouTube पे विडिओ Upload करके पैसे कैसे कमा सकते है ? तो आप ने जब भी YouTube पर कोई वीडियो देखा होगा तब आप ने यह देखा होगा के वीडियो के शुरुआत में या वीडियो के बीच में Ads दिखाए जाते है। तो दोस्तों मैं आपको बता दू के यह Ads गूगल की तरफ से दिखाए जाते है और इन्ही Ads से आपकी Earning होती है।

3. Blogging से पैसे कमाए

तो दोस्तों इस तरीके से Harsh Agarwal जैसे व्यक्ति अपने ब्लॉग ShoutMeLoud से महीने का 40 से 50 लाख हर महीने कमाते है। लेकिन मुझे पता है की आपके मन में अभी बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे। जैसे की Blog क्या है? , Blogging क्या है ? और एक Blog बनाकर Bina investment ke paise kaise kamaye? तो मैं आपको इन सारे सवालो के जवाब दूंगा और साथ ही ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का पूरा तरीका भी सिखाऊंगा।

तो दोस्तों जब कभी आप Google पे कुछ search करते है तो आप ने देखा होगा की आपके सामने आपने जो search किया उससे related बहुत सी information ‘Websites’ के रूप में दिखाई देती है। तो क्या आपने कभी सोचा है की यह websites आखिर होती क्या है ? तो आपको बता दू के इनमे से ज़्यादा तर websites एक blog होता है जिसे एक या उससे ज्यादा व्यक्ति Manage करते है जिन्हे हम Blogger के नाम से जानते है।

Blogging क्या है?

जब भी आप किसी चीज़ के बारे में या किसी विषय पर बोलते है तो हम उसे speech कहते है। वैसे ही अगर हम किसी विषय पर internet पर blog बनाकर उस में कुछ content लिखते है और उसे Edit या manage करते है तो इस प्रक्रिया को Blogging करना कहते है।

वैसे तो आप Blogging फ्री में भी स्टार्ट कर सकते है। फ्री में ब्लॉग Create करने के लिए Google का खुद का ही एक Platform है जिसे हम Blogger के नाम से जानते है। लेकिन blogger एक फ्री Platform है इसी लिए इस में आपको Customization के ज़्यादा Options नहीं मिलते। अगर आपको Coding का अच्छा ज्ञान है तो आप Blogger के साथ अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।

लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग को अपना Carrier बनाना चाहते है तो आपको WordPress के साथ जाना चाहिए। इसमें आपको Customization के लिए बहुत से Plugins मिलेंगे। अगर आप WordPress के साथ अपना ब्लॉग Start करना चाहते हो तो आपको Hosting पर Invest करना पड़ेगा।

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

वैसे तो आप Blogging से कई तरीको से पैसे कमा सकते है लेकिन अगर सबसे ख़ास तरीके की बात करे तो उस तरीके नाम है Google AdSense

तो Basically आप Google AdSense से अपने Blog को Monetize करके Ads दिखा कर पैसे कमा सकते है। जैसा की आपको नाम से ही पता चलता है की यह गूगल का ही एक Tool है।

4. Refer & Earn program से पैसे कमाए

तो दोस्तों इस तरीके में आपके पास सिर्फ एक Smartphone होना चाहिए। अब आप सोचेंगे की यह तरीका कैसे काम करता है तो बतादूँ की इसमें आपको अलग अलग लोगों को किसी App या Platform से जोड़ना होता है और बदले में वह Platform आपको पैसों के रूप में commission देता है।

आप को ऐसे बहुत से App या वेबसाइट Refer & Earn करने का मौका देती है। उन में से मे आपको जो App suggest करूँगा वो Upstox है। Upstox एक App है जहां आप खुद का Demat and trading account बनाकर अलग अलग share में पैसे Invest कर सकते है। साथ ही अगर आप अपने Link से किसीको Refer करके उसका भी account  बनाते है तो Upstox आपको इसके बदले 300 से 1200 तक commission देता है।

5. Freelancing से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आप किसी काम में माहिर है या आप में कोई Skill है तो इस तरीके से आप पैसे कमा सकते है। तो दोस्तों एक Freelancer वो होता है जो अपनी पसंदीदा जगा से , अपने चुने हुवे समय पे किसीका काम पूरा करके दे।

हम ये भी कह सकते है की एक Freelancer खुद का मालिक होता है। आप freelancing से किसी एक Company के लिए काम नहीं करते बल्कि आप कई सारी Companies को अपनी service देते है। जो कम्पनीज आप से काम करवाती हैं उनसे आप अपने काम के हिसाब से Charge कर सकते है।

आजकल बहुत सी companies अपना काम करने के लिए Freelancers को Hire करती है जिसका मुख्य कारण होता है अपनी labour cost को काम करना।

दोस्तों यहाँ पर दो तरीको से कंपनी एक Freelancer से अपना काम करवा सकती है। एक तो है Offline और दूसरा है Online  तो हम जिस तरीके के बारे में आज बात करेंगे वो है Online

तो दोस्तों मान लो आपके पास कोई skill है तो आप company से काम कैसे ले सकते है। तो इसके लिए बहुत सी websites उपलब्ध हैं जिस पर आप अकाउंट बनाकर अपने काम के बारे में बता सकते है। बहुत सी companies इन site पर Visit करके अपने काम के हिसाब से Freelancer को hire करती है।

कुछ लोकप्रिय Freelancing Platforms इस प्रकार हैं :

  1. fiverr
  2. upwork
  3. freelancer
  4. naukri
  5. linkedin

6. Content Writing से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको लिखना पसंद है तो आप Content Writing करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। आप अलग अलग तरीको से content writing कर सकते हो।

आप में से बहुत से लोगो ने सुना होगा की Content Writing मतलब होता है Articles लिखना लेकिन Content Writing मतलब होता है Website पर कंटेंट लिखना और उसे अच्छे से Edit करना। एक कंटेंट राइटर SEO भी कर सकता है। content अलग अलग फॉर्मेट में होता है। जैसे की Video Script, YouTube वीडियो Description, Blog Posts इत्यादि। आप इनमे से किसी में भी content बनाकर Without Investment ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

निष्कर्ष

तो इस लेख में हमने Bina investment ke paise kaise kamaye? और Online paise kaise kamaye without investment? इस विषय के बारे में जाना।

आप इन तरीको का उपयोग करके पैसे कमा सकते हो। अगर आपको इन में से कोई भी Skill नहीं आती है तो आप पहले उसे सीखिए और काम करना शुरू कीजिये। आप बहुत जल्द पैसे कमाने लगेंगे। आपको ये लेख कैसा लगा comment करके बताए।

Also Read: One-Month Review of the iQOO Neo 7 Pro Smartphone

FAQ

Q1. क्या Phone से Blogging कर सकते है ?

बिलकुल, आप फ़ोन से एक ब्लॉग बनाकर online पैसे कमा सकते है।

Q2. बिना किसी निवेश के घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

आप ऑनलाइन तरीको का उपयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते है। आप Content Writing से शुरू कर सकते है।

Q3. 1 दिन में 5000 कैसे कमाए?

आप इस लेख में दिए गए तरीको उपयोग करके आसानी से 1 दिन में 5000 कमा सकते है।

Q4. सबसे अच्छा online पैसे कमाने का तरीका कौन सा है?

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरुवात कर रहे हो तो Refer and Earn से करे।

Q5. Google Crome par Online suffering karke kaise kamaye paise?

Suffering का मतलब होता है ऑनलाइन search करना और आप ऑनलाइन search करके पैसे नहीं कमा सकते। आप ऊपर दिए गए तरीको से ऑनलाइन पैसे ज़रूर कमा सकते है।

Leave a Comment